---Advertisement---

Sidhi news:राजस्व मामले में सिहावल एसडीएम की है सर्वाधिक शिकायतें

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सिहावल एसडीएम की सर्वाधिक शिकायतें मिल रही है। राजस्व मामले में उनके द्वारा संबंधित प्रकरणों का निराकरण न किए जाने की भी शिकायतें हैं। वहीं मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाईन में आए दिन शिकायतों पर दबाव बनाकर लोगों को शिकायतें वापल लेने का षणयंत्र किया जा रहा है।

Sidhi news:मालूम हो कि एसडीएम सिहावल एसपी मिश्रा पहले से भी चर्चित हैं। उनके द्वारा शिकायतों की फाइलें सिर्फ दफ्तर तक ही सीमित रह जाती है। उसके आगे बढ़ना मुश्किल रहता है। यही वजह है कि उनके खिलाफ अधिकतर सिहावल एवं बहरी तहसील के अधिवकाओं ने भी नाराजगी जाहिर की है। इसके बावजूद भी उनपर कोई आंच नहीं आ रही है। यही वजह है कि उनके हौंसले बुलंद है। ऐसे में उनके खिलाफ शिकायतों का निराकरण नहीं होगा तो आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ कैसे मिल पाएगा। यह विचारणीय प्रश्न होता है। कहीं न कहीं उनकी मनमानी के चलते आम जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस वजह से यह माना जा सकता है कि सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा की हठधर्मिता समझ से परे है। ऐसे में उनकेखिलाफ शिकायतें भी होती हैं लेकिन उन पर कार्यवाही न होने से उनके हौंसले लगातार बुलंद होते देखे जा रहे हैं।

एसडीएम की मनमानी से आम जनता हो रही त्रस्त

Sidhi news:देखा जाए तो सिहावल एसडीएम की मनमानी की वजह से आम जनता त्रस्त है। रेलवे में जमीन अधिग्रहीत करने सहित अन्य मामले में कई शिकायतें एसडीएम को लेकर आई है। एसडीएम एसपी मिश्रा जनता के साथ अनदेखी कर रहे हैं। जिस वजह से लोगों में काफी नाराजगी बनी हुई है। आम जनता की समस्या सुनने की बजाय एसडीएम आफिस सिहावल एवं दो दिनों में चलने वाली एसडीएम कोर्ट बहरी में बैठकर फाइलों की गड्डी लगने के बाद भी निराकरण करना उचित नहीं समझते हैं।

कलेक्टर तक पहुंची एसडीएम के खिलाफ शिकायत

sidhi news:सिहावल एसडीएम द्वारा रेलवे में अधिग्रहीत जमीन के मामले को लेकर कलेक्टर तक शिकायत पहुंची है। बताया गया कि उनके खिलाफ एकतरफा कार्यवाही की जा रही है। इस मामले को लेकर माह भर के अंदर यदि निराकरण नहीं हुआ तो मामला न्यायालय तक पहुंचेगा। शिकायती आवेदन में जगदीश प्रसाद द्विवेदी निवासी भनमारी द्वारा अधिवक्ता के माध्यम से अपील दायर किया है कि हमारे साथ रेलवे में भू-अर्जन की राशि में हेराफेरी की गई है। आधा हिस्सा होने के बाद भी एसडीएम द्वारा मेरी अपील को न सुनते हुए एकतरफा भुगतान कर दिया गया है। जबकि उसके पहले शिकायत की कांपी भी दायर की जा चुकी है। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होने बताया कि बहरी तहसील अंतर्गत पताई गांव में खसरा क्रमांक 533 रकवा 0.0700हे. के जुज भाग 0.0500 हे. जो ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन के लिए अधिग्रहीत भूमि है। जिसमें मैं 1/2 का अधिकारी हूं। लेकिन इस मामले में मेरे आवेदन को अनसुना करते हुए श्रवण कुमार, अरुण, कृष्णकुमार, इंद्रकुमार, दुष्यंत कुमार पिता छठिलाल एवं पार्वती पत्नी छठिलाल को नोटिस जारी की गई थी जिसका जवाब भी तत्काल दिया गया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। यदि मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो वरिष्ट अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में अपील दायर की जाएगी। यह एक मामला नहीं है इसके अलावा भी कई मामलों को लेकर एसडीएम के प्रति हितग्राहियों में नाराजगी दिख रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment