---Advertisement---

Sidhi news – श्रीनिवास द्विवेदी को मिला सहायक आयुक्त का प्रभार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Updated on:

Sidhi news - newse7live
---Advertisement---

Sidhi news : आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ रहे सहायक आयुक्त डीके द्विवेदी पर लोकायुक्त की कार्यवाही लेते पकड़े जाने के बाद उन्हें अपर कलेक्टर द्वारा हटा दिया गया है।

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news : जिनका कार्यकाल कलेक्ट्रेट में किया गया है। उसके बाद सीईओ रहे एसएन द्विवेदी को सहायक आयुक्त का प्रभार दिया गया है।

Sidhi news:अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत 10 जनवरी को आदेश क्रमांक 19/3-बी.स्था/2025 प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यंत स्थाई रूप से एसएन द्विवेदी जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग जिला सीधी को अपने कार्य के साथ-साथ प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया गया है।

Sidhi news - newse7live

Sidhi news : साथ ही अपर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर उल्लेखित किया गया है कि लोकायुक्त रीवा द्वारा सहायक आयुक्त रहे डॉ. डीके द्विवेदी संयोजक/प्रभारी (मूल पद प्राचार्य उमावि पद प्रभार) जनजातीय कार्य तथा अनसूचित जाति विकास सीधी को रिश्वत लेते रंगे हाथो ट्रेप अथवा छापे की कार्यवाही की गई है। जिस वजह से मध्य प्रदेश शासन सामान्य विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञापन क्रमांक एफ 11-19/2011/1-10 भोपाल दिनांक 23 फरवरी 2012 के पैरा 1 में उल्लेखित प्रावधान अंतर्गत डीके द्विवेदी को मूल पद के समस्त प्रभार से मुक्त करते हुए कलेक्ट्रेट सीधी में संबद्ध किया जाता है।

Ajab gajab :  छोड़ने की मांगता रहा भीख,लेकिन काट दिया चालान

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment