Sidhi news : 3 सूनसान घरो में ताला तोड़कर घर के अंदर से चोरी करने वाले 6 आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sidhi news : सीधी जिले के के कोतवाली पुलिस ने आज रविवार के दिन तीन अलग-अलग चोरियो का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 3 लाख रूपये का सामान जप्त किया है।
यह था पूरा मामला
पहला मामला 2 अगस्त का है जहा आयशा बानो ने बताया की शहर के पटेलपुल स्थित उसके आवास मे आलमारी में रखे सोने के गहने मंगल सूत्र, चैन वाली सोने की लाकेट, कान की बाली, दो सोने की अंगूठी, सहित लगभग 2 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए है। आरोपी रितिक उर्फ लल्ला सेन एक नाबालिक बालक तथा सोने के जेवरात क्रय करने वाले सोनार आशीष सोनी को गिरफ्तार किया गया।
दूसरा मामला 19 जुलाई का है जहा गायत्री मंदिर के पीछे विश्वनाथ धर्मशाला के अंदर घुसकर अन्दर रखे समान चांदी की दो नग पायल, सोने की अंगूठी एवं मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति एवं सरस्वती, दुर्गा, हनुमान जी, ठाकुर जी, एवं पीतल शिवलिंग की की मुर्ति, पितल का छोटा त्रिसूल व चांदी का एक सिक्का सहित कई सामान की चोरी की गई। जिसमे आरोपी दीपक केवट, संतोष गुप्ता पिता आत्माराम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
वही तीसरा मामला उत्तरी करोदिया का है जहा के मनोतिजा लवनिया के घर मे 30 जुलाई की रात मे चोरी हुई जिसमें कई सामानों को चुरा ले गए थे। जिस मामले मे कोतवाली पुलिस ने चन्द्रशेखर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सभी आरोपियों के कब्जे से सामान भी चोरी का जप्त कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-Rewa news:पानी में चलेगी रीवा एयरपोर्ट की हवाई जहाज
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.