---Advertisement---

Sihor news:एक व्यक्ति ने मुर्दे की जगह जला दी मोटरसाइकिल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sihor news: एमपी का अजब गजब कारनामा एक व्यक्ति ने जला दी अपनी मोटरसाइकिल

Sihor news : मध्य प्रदेश में अजब गजब घटनाएं होती रहती हैं जहां पर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक ऐसी घटना निकलकर सामने आई जो की सबको हैरान कर दिया। यहां एक श्मशान घाट बना हुआ था जहां पर मूर्ति जलाए जाते हैं लेकिन मुर्दों की जगह है जब लोगों ने सुबह आकर देखा तो यहां पर एक मोटरसाइकिल उसी स्थान पर जली हुई थी जहां पर मुर्दों को जलाया जाता है।

सीहोर जिले के ईछावर के दिवाडिया श्मशान घाट पर जहां मुर्दों को जलाए जाते तो है लेकिन आज गुरुवार की सुबह श्मशान में लोगों को एक अजबो गरीब मंजर दिखाई दिया है जहां मूर्दों के स्थान पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अज्ञात मोटरसाइकिल को लकड़ी वा कांडे लगाकर उसका दाह संस्कार किया गया।

जहां नगर दाह संस्कार को देखने के लिए दिवडिया शमशान घाट पर बड़ी संख्या मे। लोगों का इस दाह संस्कार को देखने के लिए लोगों पहुंच रहे थे नगर में मोटरसाइकिल का दाह-संस्कार जनचर्चा बना हुआ है ।

दरअसल इस मंजर को जिसने देखा वह हैरान रह गया हालांकि छोटे बड़े सभी लोग इस दाह संस्कार में शामिल हुए इसमें दाह संस्कार में एक व्यक्ति नहीं बल्कि कई व्यक्तियों ने मिलकर पहले मोटरसाइकिल को लकड़ी और कंडो के बीच में रख दिया जिसके बाद उसमें आग लगा दी।

देवकरण इछावर निवासी दर्शक इछावर ने डी जानकारी।

इसे भी पढ़े :-Umariya news:उमरिया की बेरोजगारों को मिलेगा अब रोजगार

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment