---Advertisement---

Swain flu:आपके जिले में बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू का खतरा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

 Swain flu : जबलपुर में स्वाइन फ्लू का बढ़ा खतरा, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 हुई, अधिकारियों के उदासीन रवैये ने बढ़ाई चिंता

 

Swain flu : जबलपुर में स्वाइन फ्लू का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। 15 दिन पहले तक जबलपुर में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों की संख्या महज 11 थी वह बीते 15 दिनों में बढ़कर 47 तक पहुंच गई है। मसलन हर दिन करीब 2 या 3 मरीजों की एन1एच1 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। जबलपुर में तेजी से बढ़ते स्वाइन फ्लू के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम का स्वास्थ्य अमला जमीनी स्तर पर काम मंे कोताही बरतकर घोर लापरवाह बना हुआ है।

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के जबावदेह अधिकारी अपने एसी कमरों से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत को सुधारने की जेहमत उठाने की बजाय केवल कागजी आदेशों, दिशा-निर्देशों तक सीमित है। इसका सीधा असर शहर की जनता पर स्वाइन फ्लू के खतरें के रूप में सामने नजर आने लगा है।

Swain flu : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक जबलपुर में 11 जुलाई को पहला स्वाइन फ्लू मरीज पॉजिटिव पाया गया था और 6 अगस्त तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 थी, लेकिन अब जबलपुर शहर में स्वाइन फ्लू पॉजिटि मरीजों का ऑकड़ा 47 तक पहुंच गया है। ये उन मरीजों का ऑकड़ा है जिनकी एच1एन1 रिपोर्ट सरकारी लैब में पुनः जॉच के दौरान पॉजिटिव पाई गई है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब द्वारा स्वाइन फ्लू पॉजिटिव रिपोर्ट को सीधे मानने से इंनकार कर दिया और ऐसे तमाम मरीजों की रिपोर्ट जो निजी लैब में पॉजिटिव आई है,

उनकी जॉच की पुष्टि सरकारी लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ही मानी जा रही है। स्वाईन फ्लू का खतरा जबलपुर शहर के किसी एक क्षेत्र विशेष में नहीं है, बल्कि ये मरीज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में है, मसलन समूचे शहर में स्वाइन फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है।

इसकी रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग की टीम को सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव सहित जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक जबलपुर में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल हास्पिटल में बनाये गये स्पेशल आईसोलेट वार्ड में भर्ती कर उपाचार किया जा रहा है।

इसके साथ ही शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। हालाकि सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर सामान्य स्थिति में है, जबकि कई मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वास्थ्य होकर घर भी जा चुके है।

स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल की तरह स्वाइन फ्लू में सुरक्षा और सर्तकता बरतने के लिये लोगों से अपील की है। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, मॉस्क लगाने और संक्रमित व्यक्ति को घर या अस्तपाल में आईसोलेट करने के लिये कहा है, जिससे स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में परिवार के अन्य सदस्य न आ पाये और इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment