Umaria News: टायर खोल रहा था ड्राइवर अचानक आ गया एक बाघ, सैकड़ों की संख्या में लगी गाड़ियों की लाइन
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन वह लोगों के लिए अब खतरा भी बन रहा है वही लोग अब दहशत में भी आ जाते हैं। मध्य प्रदेश के नेशनल हाईवे 43 में अचानक एक बाघ आ गया और वह भी सड़क पर ही बैठ गया फिर क्या था लोगों की लंबी कतारे देखी गई। देखते ही देखते लोगों की और उनके गाड़ियों की भारी भीड़ मौके पर लग गई।
Umaria News: यह उस वक्त हुआ जब एक ड्राइवर अपने ट्रक का टायर को एन एच 43 के किनारे शहडोल रोड में बदल रहा था तभी अचानक उसके सामने एक बाघ आ गया और फिर उसने अपनी जान बचाने के चक्कर में ट्रक के ऊपर चढ़कर उसे गेट को बंद कर लिया। इसके बाद ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से उसने किसी को आगे जाने नहीं दिया और सबको अपने पीछे ही रोक लिया. काफी देर तक वह बाघ कुछ दूरी पर बैठा रहा इसके बाद वह सड़क के किनारे बैठ गया जहां लोगों ने उसका वीडियो बनाया और फोटो खींची। जो सोशल मीडिया में तेजी से आज सुर्खियां बटोर रहा है।
Umaria News: मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोटो आज मंगलवार का बताया गया है जहां पर मंगलवार के दिन सुबह है यह घटना निकलकर सामने आई है वहीं लोगों ने घंटे तक खड़े होकर कमरे से फोटो खींची और वीडियो निकला है जिसके बाद सोशल मीडिया में इसे शेयर कर दिया है जिसके बाद लोगों ने काफी इसका लुप्त भी उठाया है।