Suicide note: युवती ने आत्महत्या से पहलें सुसाइड नोट किया इंस्टाग्राम पर किया अपलोड।
Suicide note: मंदसौर जिले के पिपलियामंडी गायत्री शक्ति पीठ पर निवासी एक युवती ने बुधवार देर शाम स्वयं के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती नर्सिंग का कोर्स कर चुकी थी और फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रही थी। इस बीच वह कुछ माह से अपने दादाजी के यहां पिपलिया रह रही थी।
आत्महत्या से पूर्व युवती ने सोशल साइड इंस्टाग्राम पर 3 पोस्ट अपलोड की। जिसमें जिसमें एक पोस्ट में उसके पिता के नाम 4 पेज का पत्र तो दूसरे में 4 पेज का सुसाइट नोट में जितेन्द्र नागदा के नाम लिखा। वहीं युवक के साथ फोटो भी अपलोड किए।
Suicide note: जानकारी के अनुसार गायत्री शक्तिपीठ पर निवासरत 26 वर्षीय युवती आशा पिता मोहनलाल मेघवाल ने स्वयं के घर में फन्दे पर लटका देख परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय मौके पहुंचे, बाद में परिजनों से घटना की जानकारी ली।
एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया की पुलिस को सूचना की पीपलियामंडी के गायत्री शक्तिपीठ के पास में एक युवती की सुसाइड कर लिया है,जिसको हॉस्पीटल ले जाया गया यहां डॉ ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इस मामले पुलिस बारीकी से जाँच कर रही है।
इंस्टा पर अपलोड किए सुसाइड नोट
आत्महत्या से कुछ देर पूर्व युवती ने सोशल साइड इंस्टाग्राम पर डॉ. आशु आर्टिस्ट के नाम से बनी आईडी से 3 पोस्ट अपलोड की। एक पोस्ट में 4 पेज का पत्र पिता के नाम लिखते हुए माफ कर देना पापा लिखा।
वहीं दूसरे पत्र में जितेन्द्र नागदा के नाम 4 पेज का सुसाइड नोट लिखकर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया और अन्त में लिखा अलविदा बकवास दुनिया और बकवास लोग। वहीं तीसरी पोस्ट में युवक के साथ करीब 10 फोटो भी अपलोड किए और लिखा अलविदा मेरी जान.. ये जान तुझ पर कुर्बान।
इसे भी पढ़े :-Vande bharat train: 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.