---Advertisement---

suicide:प्रेमी ने प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

suicide:प्रेमी ने प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

suicide: एमपी के जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी में बीती रात प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अंश पटेल, प्रेमिका से मिला और उससे घर की चाबी यह कहते हुई मांगी कि उसे घर में आराम करना है, प्रेमिका ने घर घर की चाबी दे दी और जब रात में करीब 10:30 बजे युक्ति मां के साथ सब्जी के दुकान बंद कर घर पहुंची तो घर का दरवाजा खोला देखा और अंदर अंश को फांसी के फंदे पर झूलते देख सहम गई।

युवती और उसकी मां ने अंश को फांसी लटका देखा तो,चीख पड़ी, जिससे आस पड़ोस के लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी अधारताल थाना पुलिस को दी गई।

कमरे में अंश पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला। उस दिन तक के परिजनों को सूचना दी और सब पीएम के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भिजवाया।

suicide: मृतक अंश 12वीं पढ़ा हुआ था और बीते कुछ समय से नौकरी की तलाश में था। 3 साल पहले हल्की युति से facebook के जरिए दोस्ती हुई और दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया युक्ति के घर आता जाता था इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को थी इसी के पिता नहीं हैं और मां बेटी सब्जी की दुकान लगाते हैं।

अधारताल पुलिस पुलिस की प्रारंभिक जॉर्ज में मृतक हमसे पास किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे पुलिस उलझन में है कि अंश ने युक्ति के घर में जाकर फांसी क्यों लगाई।

इसे भी पढ़े :-Yugpursh ashram: 6 बच्चों की मौत के मामले में जांच करने पहुंची आश्रम टीम

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment