Crime: नगर की दुर्गा मंदिर के पास पान और गुटखा की दुकान मे लगता है नंबर
उमरिया तपस गुप्ता (7999276790)
Crime: उमरिया जिले की पाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध सट्टे का कारोबार चल रहा है। जहां सुबह से लेकर शाम तक सट्टा खेलने वालों की लाइन लग जाती है। नगर की दुर्गा मंदिर के पास एक पान और गुटका की दुकान है वहां नंबर लगाया जाता है जिसकी जानकारी सभी को है लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन बिल्कुल अपने मुखबिर को शांत कर दिया है। कहते हैं कि पुलिसिया तंत्र बेहद मजबूत होता है उनकी नजर से कोई भी बच नहीं पाता है लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आता।
Crime:पुलिस प्रशासन को इस बात की भनक है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जो व्यक्ति सट्टा खिलाता है या जो व्यक्ति इसमें लिप्त है उन सभी की पूरी कुंडली पुलिस और अन्य विभागों के पास रखी हुई है। या तो पुलिस विभाग इस पर कार्यवाही नहीं करना चाहता या तो इसमें सहमत इनकी बनी हुई है।
Crime: वही इस पूरे घटनाक्रम में युवा पीढ़ी लगातार बर्बाद हो रहे हैं इसमें लगातार लोग अपने आप को बर्बाद भी करते हैं और कुछ लोग जीत कर यहां किस्मत भी आजमाते हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि पाली क्षेत्र में बुध राहुल सनी विजय सहित कई यादव जी सट्टे की कारोबार मे जगत घटक संचालित किए हुए हैं और यह शहर से ज्यादा गांव में भी अब खेले जा रहे हैं।
Crime: हालांकि यह देखना अब दिलचस्प होगा कि इस पर क्या कार्यवाही की जाती है और किस प्रकार से लोग इसे बंद करने के लिए कोई मुहीम छेड़ पाते है।