---Advertisement---

Sidhi news: प्रदेश सरकार को लग रही करोड़ों रूपये की चपत

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: जिले में सेल टैक्स की चोरी जोरों पर-छत्तीसगढ़ के रास्ते से खपाई जा रही सामग्रियां

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news: जिले में छत्तीसगढ़ के रास्ते रोजाना कई माल वाहक वाहन कच्ची रसीद के साथ लोहे की सामग्री लेकर इलाके में पहुंच रहे हैं। जहां अनुमान है कि महीने में पचीस. पचास नहीं बल्कि करोड़ों रूपये की सेल टैक्स की चोरी व्यापक तौर पर कथित व्यवसाईयों के द्वारा की जा रही है। इसकी भली-भांति जानकारी होने के बावजूद संबंधित विभाग के साथ. साथ जिम्मेदार अधिकारी भी ऐसे माल वाहक वाहनों एवं व्यवसाईयों के विरूद्ध कार्रवाईकरने से भागते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते मप्र सरकार को महीने में करोड़ों रूपये के राजस्व की क्षति पहुंच रही है।

Sidhi news: उल्लेखनीय हैं कि जिले में सेल टैक्स की चोरी व्यापक पैमाने पर की जा रही है और आरोप है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के संरक्षण में करायी जा रही है। यह सेल टैक्स की चोरी सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ प्रांत से आने वाली तरह-तरह की सामग्नियों में की जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा सरिया शामिल है। हमारे भरोसेमंद सूत्रों ने यहां तकबताया है कि छत्तीसगढ़ से करीब 40 फीसदी कच्ची रसीद पर सामग्रियां सीधी में खपाई जा रही हैं। हालांकि सूत्र बताते हैं कि इस मामले में सेल टैक्स अमला अंजान नहीं है। लेकिन कार्रवाई करने से गुरेज कर रहा है बताया गया है कि यहां के कथित व्यापारियों द्वारा व्यापक पैमाने पर जीएसटी की चोरी की जा रही है। दिखावे एवं कोरमपूर्ति के लिए कुछ पक्की रसीदें छत्तीसगढ़ के कथित कंपनियों से हासिल करते हैं। ताकि कभी जांच पड़ताल के दौरान पकड़ में न आये। ईमानदार बनने के लिए नाम मात्र के ही पक्की रसीदें हासिल की जा रही।

Sidhi news: इतना ही नहीं यह काला कारोबार काफी अर्से से चला आ रहा है। पिछले वर्ष भारत सरकार ने इस्पात, लौह अयस्क में उत्पाद शुल्क घटाये जाने के बावजूद भी यहां के बड़े व्यापारी सरिया के दामों में कोई कटौती नहीं किये है और जिले में उपभोक्ताओं को जमकर चूना लगा रहे हैं। संबंधित विभाग का अमला भी ऐसे व्यापारियों के खिलाफ एक्शन लेने से परहेज करता हैं। उसका कारण एक यह भी बताया जा रहा है कि व्यापारियों एवं अमले के बीच बेहतर मित्रवत संबंध हो गयाा है। इतना गहरा नाता क्यों हो गया है यह बात किसी से छुपी नहीं है।

लुट रहे उपभोक्ता, मौन है तंत्र

Sidhi news: सीधी के व्यापारी मनमानी तौर पर सरिया के दाम ग्राहकों से वसूलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिले में जीएसटी की हो रही चोरी सेल टैक्स विभाग की चुप्पी को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। सीधी में कथित व्यापारी इसका भरपूर फायदा उठाते हुए सरकार को जहां महीने में करोड़ों रूपये का चूना लगा रहे हैं। उधर आरोप है कि संबंधित कारोबारी उपभोक्ताओं के जेब पर भी डाका डालने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment