---Advertisement---

Crime News: टी आई के पड़ोसी के यहां दिनदहाड़े हुई चोरी, चोरों ने कर दिया कमाल 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Crime News: टी आई के पड़ोसी के यहां दिनदहाड़े हुई चोरी, चोरों ने कर दिया कमाल 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime News: उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर थाना प्रभारी के पड़ोसी के यहां ही चोरों ने चोरी कर ली। जिसने भी सुना वह दंग रह गया थाना प्रभारी के पड़ोसी के यहां चोरी होने के बाद लोगों में अब डर का माहौल बन गया है। लोगों का यहां तक कहना है कि जब थाना प्रभारी के पड़ोसी ही सुरक्षित नहीं है तो हमारा क्या हाल होगा। सुरक्षा बिल्कुल पाली में खत्म हो चुकी है लोगों को अब पुलिस से भरोसा उठने लगा है। चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं और इस चोरी के मामले को देखकर सभी लोग हैरान हैं।

Crime News: दरअसल यह पूरा मामला बीते दिन में दोपहर 3 बजे का है जहां पर सादिक अहमद रिजवी असिस्टेंट मैनेजर पाली खदान के यहां चोरी हुई है। मकान न C /8 बाबू लाइन में स्थित जोहिला कोल माइंस के असिस्टेंट मैनेजर सादिक अहमद रिजवी के घर ही दिन दहाड़े ताला तोड़ के चोरी हुई जिसमें सोना चांदी के जेवर , नगद रुपए सहित अन्य समान ले कर चोर रफू चक्कर हो गए । सादिक अहमद रिजवी ने बताया कि मैं बाहर आया हुआ हूं और मैंने दो गार्ड रखा है जो सुबह शाम घर की देख रेख करते है जहां जो गार्ड रात में रहता है वह सुबह चला गया था और शाम को जो गार्ड रहता है वह गया तो घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सोना चांदी सहित नगद रुपए चोरों ने चोरी कर ले गए जिसकी जानकारी मुझे दी फिर मैने इसकी सूचना कोल माइंस के सुरक्षा इंचार्ज को दी।सुरक्षा प्रभारी ने इसकी जानकारी थाना में दे दी है। कमाल की बात तो यह कि बाबू लाइन में जिस स्थान में चोरी हुई उसके बगल में थाना प्रभारी का ही मकान है और चंद कदम कि दूरी में कोल माइंस के सुरक्षा प्रभारी का भी घर है।

Crime News: वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि हमारे पड़ोसी के यहां चोरी हुई है जिसकी एफ आई आर दर्ज कर ली गई और आगे की करवाई की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment