---Advertisement---

Tiger: अरहर के खेत में छिपा था बाघ,मौके पर पहुंच गए सैकड़ो की संख्या में लोग

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Tiger: अरहर के खेत में छिपा था बाघ,मौके पर पहुंच गए सैकड़ो की संख्या में लोग

 

Tiger मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के मालाचुआ और चाका गांव के अरहर के खेत में अचानक बाघ जंगल से चाका गांव के बीच अरहर में आ गया। जानकारी लगते ही लोगों की लग गई भीड़, वहीं बैठा हुआ था बाघ जिसे देखने के लिए पूरा गांव उमर पड़ा।

 

Tiger:  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बाघ दिन रात बैठा रह गया लेकिन वहां से नहीं भागा सूचना लगते ही घुनघुटी वन परिक्षेत्र रेंजर समस्त स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे निगरानी व उसकी सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए गए इतना भी नहीं वन विभाग द्वारा जगह-जगह कैमरे लगाकर व सड़क को क्षेत्र की कुछ समय के लिए बंद किया गया जिससे राहगीरों को व लोगों के साथ कोई घटना घटित ना हो।

 

घुनघुटी में बाघ की दहाड़ से दहशत में ग्रामीण

 

Tiger : घुनघुटी क्षेत्र में इन दिनों जगह जगह सड़क पार करते बाघ नजर आ रहे हैं कड़ाके की ठंड में बाघ का तेजी मूवमेंट हो रहा है। इसके बाद प्रबंधन ने इसकी सूचना आसपास के क्षेत्र में तेजी से भिजवा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।

 

विशेष सूचना

 

शाम के वक्त घुनघुटी ग्रामीण क्षेत्र सड़क से अगर आप जा रहे हैं तो आराम से जाएं तेज रफ्तार में गाड़ी ना चलाएं, क्षेत्र की सड़कों पर अगर बाघ जैसे अन्य जानवर दिखे तो वन विभाग को तत्काल सूचना दें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment