---Advertisement---

Umaria News:अधिकारी और कर्मचारी के दो मुंह वाली बात को लेकर पूर्व विधायक ने की जॉच की मांग

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

फसने की डर से दो मुंह वाली बात कर रहे हैं अधिकारी और कर्मचारी, कभी गुजिया तो कभी भुट्टे खाने की कर रहे बात 

तपस गुप्ता उमरिया (7999276090)

Umaria News: भले ही मध्य प्रदेश शासन मध्यान भोजन को लेकर कितनी भी सख्त क्यों ना हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है एक ऐसा ही मामला उमरिया जिले से सामने आया है जहां दूषित खाना खाकर करीब 24 बच्चे गंभीर हो गए। जहां सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज जारी बताया गया है. बताया जा रहा है की खाने में छिपकली गिरने के बाद भोजन परोस दिया गया, जिसकी वजह से बच्चे बीमार हुए हैं। साथ ही बीते 6 माह से खराब है छात्रावास का ट्यूबवेल पंप ख़बर है नगर पालिका के टेंकर का पानी पीते हैं हास्टल के बच्चे।

यह था पूरा मामला

Umaria News: दरअसल पूरा मामला उमरिया जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 3 के लालपुर स्थित संचालित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास का है. जहां उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक से स्कूल मे पहुंचे बच्चे बेहोश होने लगे। घटना के बाद सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Umaria News: हॉस्टल के छात्र ने बताया कि हम खाना खाकर स्कूल आए तभी सभी बच्चों का पेट दर्द देने लगा और बेहोश होने लगे। उसी समय शिक्षको ने हमे अस्पताल ला कर भर्ती करा दिया हैं जहां ईलाज किया जा रहा है। हॉस्टल के छात्राओ ने यह भी बताया कि हॉस्टल का ट्यूबवेल खराब है और नगर पालिका के टैंकर पानी आता है उससे ही खाना बनता है और हम सब उसी पानी को पीते हैं।

Umaria News: वहीं छात्रावास की वार्डन नीलमणि उपाध्याय ने बताया कि सभी बच्चे सुबह स्कूल आए जैसे ही वह स्कूल आए तो उन्हें बेचैनी होने लगी और पेट में दर्द होने लगा है जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है इसके साथ ही छात्रावास की वार्डन ने बताया कि पिछले साल से पानी की समस्या बनी हुई है हमें विभाग को कई बार लिखित रूप से दिया है टैंकर के माध्यम से नगर पालिका का पानी आता है जिसका उपयोग हम खाना बनाने और बच्चे पीने में करते हैं।

Umaria News: वही डॉ के सी सोनी सिविल सर्जन उमरिया ने बताया कि हमने गार्डन से चर्चा की तो वार्डन द्वारा बताया गया कि चावल मे खाने के पूर्व छत से छिपकली गिर गई थी और वह बाहर निकल गई थी ऐसा स्टाफ का कहना है जिसे सभी बच्चों को स्कूल में तकलीफ हुई और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां अब उनकी हालत सामान्य है।

लीपा पोती का किया जा रहा प्रयास – पूर्व विधायक

कांग्रेस जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय सिंह ने उठाया जांच की मांग उठाते हुए कहा कि यह जो अधिकारियों के अलग-अलग बयान आ रहे हैं उसे साफ जाहिर हो रहा है कि इस मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे बच्चों से जुड़ा मामला है हम प्रशासन से मांग करते है की इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी के ऊपर कारवाई की जाए।

गुजिया और भुट्टे खाने से हुए बीमार – डी सी संजय सिँह 

Umaria News: वही जब डीसी संजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चों की तबीयत गुजिया और भुट्टे खाने की वजह से बिगड़ी है और हम गुजिया का भी सैंपलिंग कराएंगे और इसके साथ उन्होंने कहा कि छिपकली वगैरा ऐसा कुछ नहीं गिरी है यह सब गलत है। हम तो काफी देर तक अस्पताल में ही थे सारे बच्चे नॉर्मल होकर वापस छात्रावास आ गए हैं और अभी हम छात्रावास में ही है और ऐसा नहीं है। डॉक्टर ऐसा क्यों बोल रहे हैं यह नहीं बता सकता। बाकी ऐसा कुछ नहीं है और अगर ऐसा कुछ होता तो फूट प्वाइजनिंग होती उल्टी दस्त होती किसी भी बच्चो को कुछ नहीं हुआ बस दो-तीन बच्चे को पेट में हल्की-फुल्की तकलीफ हुई तो जो छात्रावास में सहायक वार्डन थी उन्होंने कहा कि एंबुलेंस बुलाओ हड़बड़ा के सब चले गए। हॉस्पिटल बाकी 4:00 बजे से बच्चे सब नॉर्मल हैं और सब का इंतजार था कि डॉक्टर साहब आ जाए और छुट्टी कर दे।

डॉक्टर को वार्डन ने बताया छिपकली गिरी थी 

Umaria News: डॉक्टर के सी सोनी सिविल सर्जन करीबन 24 बच्चे आए हैं जो काफी घबराहट सांस लेने में दिक्कत और पेट दर्द के लिए आए हैं। हमारे स्टाफ द्वारा तुरंत उनका इलाज कराकर भर्ती कराया गया और सभी बच्चे स्वस्थ हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वार्डन महोदया से जब हमने चर्चा की गई तो बताया गया कि बच्चों को जो चावल दिया गया था। खाने के पूर्व चावल में छत से छिपकली गिर कर भाग गई थी और ऐसा उनके स्टाफ का कहना है।

फूड इंस्पेक्टर ने दिए चावल के सैंपल 

वही संबंध में जब फूड इंस्पेक्टर मंजू वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चावल के सैंपल लिए गए हैं उसे हम भेजेंगे जांच के लिए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment