Umaria News: यह उमरिया है साहब,सड़क पर ही बना देते हैं यहां घर
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News: मध्य प्रदेश का उमरिया जिला काफी मायनो में फेमस है इसकी प्रसिद्धि यहां नहीं बल्कि देश-विदेश तक है। मां बिरासिनी का स्थान यहीं पर है। इसके अलावा संजय ताप विद्युत गृह के साथ ही साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र भी इसको खास बनाता है। लेकिन कुछ और भी चीज है जिसकी वजह से उमरिया काफी प्रसिद्ध हो रहा है,वह है क्राइम और भ्रष्टाचार।
Umaria News: दरअसल यह मामला ही कुछ अलग है जहां पर शहडोल के एन एच 43 मार्ग में दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया जहां बीच सड़क पर उसने अपना घर बना लिया। जिसने भी देखा वह दंग रह गया। यह वही सड़क है जहां से उमरिया और शहडोल से जाने वाले लोग इस मार्ग का प्रयोग करते थे। लेकिन नई सड़क बनने के बाद उस रूट को थोड़ा सा डायवर्ट कर दिया गया लेकिन जहां पुराना सड़क बना था वहां देखते ही देखते दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया।
Umaria News: दरअसल यह मामला उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुदरिया का है। जहां रामसेवक नामक व्यक्ति ने यहां अपना घर बना लिया है और पूरी सड़क को अपने कब्जे में ले लिया। हैरानी की बात तो यह है कि उमरिया जिले के जिला प्रशासन चाहे कलेक्टर हो य एसडीएम या अन्य अधिकारी किसी भी अधिकारियों की निगाह इस पर नहीं पड़ी। यहां अधिकारियों की सह पर ही इस प्रकार के काम होते हैं जहां बीच सड़क पर ही लोगों के घर बन जाते हैं और प्रशासन को इस बात की भनक ही नहीं है।
Umaria News: वही इस संबंध में नायब तहसीलदार डी एस मरावी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई करेंगे।
Umaria News: सवाल यही उठता है कि आखिर दबंग व्यक्ति कितना बड़ा हो जाता है कि प्रशासन भी उसके सामने नतमस्तक हो जाता हैं और देखते ही देखते उसने अपना मकान पूरी सड़क पर ही बना लिया। लेकिन न तो सरपंच सचिव, पटवारी या अन्य अधिकारियों की निगाह इस पर पड़ी है यह घर बनाकर अब तैयार हो गया है और लोग यहां रहने भी लगे हैं लेकिन इसी प्रकार से अगर सड़क पर कब्जे होते रहेंगे तो एक दिन ऐसा आएगा जब सड़क पर गाड़ी नहीं बल्कि घर बने आपको दिखाई देंगे।