Crime: युवा कांग्रेस उमरिया जिला अध्यक्ष की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल, पैसे को ले कर हुआ विवाद
तपस गुप्ता (7999276090)
Crime: उमरिया जिले में इन दिनो मारपीट का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों का पहले विवाद होता है इसके बाद लाठी डंडे चलना शुरू हो जाता है।
Crime: दरअसल उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र में जहां युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र उर्फ अब्बू सिंह का विवाद दुकानदार शेर अली से पैसे को लेकर हो जाता है फिर देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ जाता है की लाठी डंडे निकल जाते हैं और लाठी डंडों से दुकानदार शेर अली की पिटाई कर दी जाती है। जहां विवाद का पूरा वीडियो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Crime: वही इस संबंध में कोतवाली प्रभारी टी आई बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि शेर अली ने शिकायत पत्र में बताया कि बृजेंद्र उर्फ अब्बू सिंह सतीश राय अज्जू उर्फ आजाद खान मेरे दुकान पर आए और गाड़ी बनाने के लिए कहने लगे मैंने बताया कि इस पर 6 हजार रुपए लगेगा जिस पर उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और गाड़ी बनाने को कहने लगे इसी बात को लेकर विवाद होने लगा और उन्होंने मेरे साथ मारपीट की है। वही बृजेंद्र उर्फ अब्बू सिंह ने शिकायत पत्र में बताया कि शेर अली की दुकान के सामने हमने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी तो शेर अली के द्वारा हमसे पैसे की मांग की जा रही थी और जब हम ने पैसा देने से मना कर दिया तो शेर अली के द्वारा हमारे साथ मार पीट की गई। वही दोनों के आवेदन पर दोनों के खिलाफ मामला (काउंटर केस)दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है।