---Advertisement---

Umaria News: युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री ने फेस बुक पर किया पोस्ट “भ्रष्टाचारी खनिज अधिकारी फरहत जहा हटाओ उमरिया बचाओ” 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री ने फेस बुक पर किया पोस्ट “भ्रष्टाचारी खनिज अधिकारी फरहत जहा हटाओ उमरिया बचाओ” 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: जिले में अब तक रेत अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे लेकिन अब सत्ताधारी पार्टी के नेता भी सोशल मीडिया के माध्यम से खुलकर सामने आने लगे हैं।

Umaria News: दरअसल गोविंद सिंह सोलंकी जिला कार्यालय मंत्री युवा मोर्चा ने “भ्रष्टाचारी खनिज अधिकारी फरहत जहां हटाओ उमरिया बचाओ” का नारा देते हुए फेसबुक में आरोप लगाते हुए पोस्ट की है महाकाल मिनरल्स द्वारा निरन्तर जिले में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है और रेत को मनमानी कीमत पर बेचा जा रहा है, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों एवं आम व्यक्ति को रेत खरीदने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, महाकाल मिनरल्स द्वारा आवंटित खदानों की आड़ में उन जगहों से भी अवैध रेत निकाली जा रही है, जहां इन्हें खदान आवंटित नहीं है, जिसमें जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां और प्रशासन के अन्य लोगों की संदिग्ध भूमिका है।

Umaria News: युवा मोर्चा उमरिया द्वारा पूर्व में भी जिले में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर जिला खनिज अधिकारी से शिकायत की गई थी, लेकिन खनिज अधिकारी द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया और कार्यवाही के नाम पर 2,4 वाहनों को पकड़ कर यह दिखाने का प्रयास किया गया कि कार्यवाही लगातार हो रही है, जबकि अभी भी निरन्तर जिले में अवैध रेत उत्खनन जारी है।

Umaria News: युवा मोर्चा जिला उमरिया द्वारा जिले में महाकाल मिनरल्स द्वारा चल रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रदेश के मुखिया श्री मोहन यादव जी को अवगत कराएगा एवं जल्द से जल्द जिले में पदस्थ खनिज अधिकारी फरहत जहां को यहां से हटाने के लिए शिकायत पत्र सौंपेगा, और 15 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही न होने की दशा में बड़े आंदोलन करने की जानकारी से अवगत कराया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलअध्यक्ष ने कसा तंज

Umaria News: कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने तंज कसते हुए फेस बुक में पोस्ट किया है कि कांग्रेस लगातार भाजपा शासन में अराजकता, भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी का विरोध करती रही है। भाजयुमो तथा अध्यक्ष श्री अमित सिंह बधाई के पात्र हैं, जिनके नेतृत्व मे संगठन ने अपनी पार्टी और सरकार की चिंता न करते हुए जनता की आवाज को बुलंद किया और इस भयावह अराजकता के खिलाफ बोलने की हिम्मत जुटाई। मुख्यमंत्री जी को अराजकता के खिलाफ ज्ञापन देकर आप उन्हें आइना दिखाने का काम करेंगे । अब तो युवा मोर्चा ने ही अपनी सरकार और संगठन को कटघरे में खड़ा कर दिया ।

वहीं पूरे मामले को लेकर खनिज अधिकारी फरहत जहां से जब फोन में संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment