Umaria News: एमआरएफ सेंटर पाली में युवाओं ने स्वच्छता अभियान आयोजित कर किया पौधारोपण
उमरिया
Umaria News: स्वच्छता ही सेवा अभियान व एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व नगर पालिका परिषद पाली मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर नगर पालिका परिषद व युवा टीम उमरिया द्वारा एमआरएफ सेंटर पाली परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित कर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
Umaria News: पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ों की बहुत आवश्यकता है, वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं जो जीव जंतुओ के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण को हरा भरा बनाएं।धरती को बचाने के लिए हम सभी को पौधा रोपण करना जरूरी है. पिछले कई वर्षों में हमारे गांव से पारंपरिक पेड़ विलुप्त हो रहे हैं. जिन्हें बचाने की जरूरत है. साथ ही आने वाले भविष्य को संभालने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा. शहर व गांव को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के लिए अपील कर कहा कि शौचालय का उपयोग करें खुले में शौच न करें. खुले में गंदगी फैलने से कई तरह की संक्रामक बीमारी फैल रही है. जिससे बचना जरूरी है। पौधारोपण दौरान जन अभियान परिषद से संजय साहू, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, खुशी सेन,मुस्कान महोबिया, संतोष महतेल, सूरज ,रामू ,बलदेव,धनेमा, कन्हैया, संतराम, लक्ष्मी सहित सभी उपस्थित रहे।