Poetry : भाग दौड़ भरी जिंदगी में आपको सुकून चाहिए तो आपको कुछ नया और अलग करना होगा अपने जज्बातों को अलग तरीके से बयां करना होगा। और इस सबके लिए आपको कुछ अपने अल्फाजों में नए शब्दों को मिक्स करना पड़ेगा।
लोग इसी को कहते हैं कि यह शायरी है क्योंकि वह अपने जीवन को दूसरों के साथ मिक्स करके उसे नया जीवन देना सिखाती है। इसीलिए जिंदगी की शायरी के लिए हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए बेहतरीन तरीके से एक शायरी लेकर आए हैं जो बेहद नया एहसास देने वाली है।
तो देखे आप लेटेस्ट Poetry
मैं अकेला हूं जिंदगी की धूप में, मिला जो छांव रिश्तो के रूप में।
बस उसी को लगा लिया हमने गले, जो मिले हमें अपनों के रूप में।।
जिंदगी बस एक ही सबक सिखाती है यार, किसी को इतना ना तड़पाना मजबूरी के रूप में।
तू अकेला रह जाएगा इस जिंदगी की रेस में।।
हर घड़ी वह मुझे छकाती है,कभी धूप में तो कभी छांव में जलाती है।
जिंदगी भी कितनी जालिम है ना, कभी किसी को हंसाती है तो कभी किसी को रुलाती है।।
बस सोचता रहता हूं हर पल हर वक्त यही, कि कहीं मैं अकेला न रह जाऊं इस जिंदगी की रेस में।
चलते चलते अगर मैं थक भी गया कभी तो, अपनी ओढ़नी लेकर आना छाते के रूप में।।
इस प्रकार की (Poetry) शायरी आपको कहीं दूसरी और वेबसाइट में नहीं मिलेगी यह आपके लिए खास तौर पर हम लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी एक पल इस पर ठहरे बिना नहीं रह पाएंगे। इसके अलावा भी इसमें कई तरीके की शायरी को हम भी इसे लिखे बिना खुद को नहीं रोक पाए। इसलिए इस प्रकार की शायरी को पढ़ने के लिए इस नीचे दिए गए लिंक पर जरूर क्लिक करें और सभी चीजों को देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
इसे भी पढ़े :-Poetry: शायरी के माध्यम से कहे अपने पार्टनर को अलविदा
हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb