IAS transfer: मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों के किए तबादले
तपस गुप्ता उमरिया
IAS transfer: मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने 11 जून को रात में एक आदेश जारी किया जहां पर तीन आईएएस अधिकारियों के ताबदले कर दिए गए। जिनमें से तीन आईएएस अधिकारी हैं जहां राजेश कुमार राजोरा सन 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग से हटकर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश तथा उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के प्रमुख सचिव के रूप में प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद संजय कुमार शुक्ला 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जहां पर प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन योजना अर्थ की एवं शासकीय विभाग को संभालते थे लेकिन अब उनकी जगह पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ ही साथ महिला बाल विकास विभाग के सचिव के पद पर पदस्थ होंगे।
वही बात करें तीसरे आईएएस अधिकारी रश्मि अरुण समिति तो 1994 बैच की आईएएस अधिकारी है जहां पर प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग तथा विशेष आयुक्त संबंधित मध्य प्रदेश नई दिल्ली में अधिक प्रभार से उन्हें आनंद विभाग का अधिक प्रभार भी अब दिया गया है।
इसे भी पढ़े :-Sidhi crime:गाय की बछड़े को टांगी से काटा ग्रामीणों ने पकड़ा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.