Bus accident : सिलवानी-सागर मार्ग पर नकटी नदी के पास एक यात्री बस तेज रफ्तार डंपर से बचने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया।
Bus accident: द्वारकाधीश बस क्रमांक एमपी 15 जेडडी 7481 बरेली से सागर जा रही थी। सिलवानी बस स्टैंड से 4 बजे रवाना हुई थी। नकटी नदी के पहले सियरमऊ की ओर से आ रहे डंपर से बचने के चक्कर में बस सड़क से उतरकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर झुक गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्रियों ने बताया कि बस में 35-40 यात्री सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही टीआई डीपी सिंह मौके पर पहुंचे और घायल लक्ष्मीबाई पति राकेश प्रजापति (36), राकेश प्रजापति पिता मूलचंद (37), रामजी प्रजापति पिता मटटूलाल (36) तीनों निवासी मरखेड़ा गुलाब तह. बेगमगंज, हरिसिंह आदिवासी पिता उत्तमसिंह (38) घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया।
इसे भी पढ़े :-PMEGP Loan Aadhar Card : युवाओं को मिलेगा 10 लाख तक लोन
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb