Mp news: मध्य प्रदेश के जबलपुर कछपुरा स्टेशन के पास देर रात एक ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई. यह साजिश नैनपुर-जबलपुर ट्रेन को लेकर की गई थी।
दरअसल ट्रेन इंजन से कछपुरा स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़े लगभग 15 फीट लंबे 3 लोहे की छड़ों से टकराई थी. हालाकि यह टक्कर मामूली सी थी जिसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ।
Mp news : गौरतलब है कि यूपी के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर कछपुरा स्टेशन के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। जो रविवार देर रात की बताई जा रही हैं।
वही इस हादसे को लेकर रेलवे प्रशासन ने जहां लोहे की तीनों छड़ों को सुरक्षित रख लिया है। वहीं अधिकारियों ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे के सभी आरोपी जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे।