---Advertisement---

Sidhi news:ठेकेदार की लापरवाही से एक श्रमिक की हुई मौत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : जिला अस्पताल में पुताई का काम करने के दौरान गिरा श्रमिक, हुई मौत

ठेकेदार पर मृतक के परिजन ने लगाई लापरवाही के आरोप

Sidhi news : निर्माणाधीन जिला अस्पताल सीधी में पुताई करने के दौरान सीढ़ी से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई है। इसके बाद उसके अन्य साथियों के द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। जब परिजनों को जानकारी हुई तो मर्क्युरी में आकर परिजनों द्वारा बीती देर रात करीब 11 बजे विरोध भी किया गया। इसमें संबंधित ठेकेदार की लापरवाही को लेकर भी मृतक के परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की।

Sidhi news : दरअसल यह पूरा मामला गुरुवार की देर रात्रि करीब 10 बजे का बताया गया है। जहा बाबूलाल केवट (30) बलियार पटपरा का रहने वाला था जो कि जिला अस्पताल में पुताई का काम कर रहा था। ठेकेदार के माध्यम से यह काम कराया जा रहा था। जहां काम करने के दौरान ही बाबूलाल का बैलेंस बिगड़ और वह सीढी से नीचे गिर गया, जहां नीचे गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। ठेकेदार घटना के बाद से मौके पर नहीं मिला।

 

मृतक के बड़े भाई रमेश केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि ठेकेदार ओमकार शुक्ला रीवा का रहने वाला है जिसके द्वारा मजदूरी बतौर का पुताई का काम भी कराया जाता था. उसका आरोप है कि अगर सेफ्टी बेल्ट और सेफ्टी कैप ठेकेदार के द्वारा दी जाती तो इस हादसे में उसकी जान बच जाती। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हमारे भाई की जान चली गई है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती रात का यह मामला है जहां आज सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थितियां समझ में आएंगे फिलहाल परिजनों को समझाइस दी गई है। जहां पुलिस पूरे मामले की अब जांच कर रही है।

हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/@e7live

इसे भी पढ़े –https://newse7live.com/latest-bichhiya-collection/

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment