Mp news : इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक बीएमडब्ल्यू ने एक्टिवा सवार दो युवतियों को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया।
Mp news : इस पूरे ही मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है खजराना थाना क्षेत्र में देर रात मेला देखकर अपने एक्टिवा पर सवार होकर दीक्षा और लक्ष्मी नामक युवती अपने घर लौट रही थी लेकिन इसी दौरान जब वह घर से कुछ किलोमीटर दूर थी तो एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।
Mp news : टक्कर की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी और उसमें भी देखा जा सकता था कि किस तरह से इस पूरे हादसे को बीएमडब्ल्यू चालक के द्वारा अंजाम दिया गया। फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी नंबर के आधार पर गजेंद्र प्रताप सिंह जो की मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं लेकिन इंदौर के सनसिटी में रह रहे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं आरोपी ने बीएमडब्लू पिछले दिनों सेकंड हैंड खरीदी थी और अपने एक दोस्त के जन्मदिन को मनाने के लिए केक लेकर जल्दी से जा रहा था। उसी के चलते इस पूरे एक्सीडेंट की घटना को अंजाम दे दिया।
फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी गजेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है वही पकड़े गया। आरोपी आरोपी टॉक यू एस कंपनी में नौकरी करता है।
वही एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पूरे ही मामले में सीसीटीवी के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे अब पूछताछ की जा रही है।
No Comment! Be the first one.