Sidhi news:खुलेआम स्कूल में बेची जा रही पुस्तकें व यूनिफॉर्म अभिभावकों की जेब पर डाला जा रहा खुलेआम डाका। साथ मे एक ही भवन में संचालित कंप्यूटर संस्थान व स्कूल
संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ठीक सामने वार्ड नंबर 04 में मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल संचालित है जिसके द्वारा गलत तरीके से वच्चों व अभिभावकों से खुलेआम किताबें व ड्रेस मटेरियल बिक्री कर अवैध वसूली की जा रही। जबकि स्कूल के ठीक सामने संकुल केंद्र है, थोड़ी ही दूर पर brc कार्यालय व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मौजूद हैं,फिर भी मदर टेरेसा विद्यालय वेखौफ़ रूप से वसूली जारी किए हुए है, ऐसा प्रतीत हो रहा कि इस गोरखधंधे में शिक्षा विभाग के सभी स्थानीय अधिकारी व अन्य कर्मचारियों की मिली भगत है। गरीब जनता की शिकायत पर जब एक स्थानीय प्रेस संवाददाता ने विद्यालय का अवलोकन करते हुए स्कूल के कार्यालय जा कर सत्य का पता लगाया गया तो संबंधी शिकायत व अवैध बसूली सही पाई गई व स्कूल के स्टाफ ने स्वयं स्वीकार किया कि पुस्तके व यूनिफॉर्म स्कूल से अभिभावकों को वेंच रहे हैं। यहां पर यह भी पाया गया कि उसी स्कूल संचालित भवन में संचालक द्वारा माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से संबध्द स्वामी विवेकानंद कंप्यूटर संस्थान जिसमे कोर्सेस DCA, व PGDCA कराये जा रहें हैं जबकि उनके संचालन की मान्यता वार्ड न. 08 रायखोर,रामपुर नैकिन के पते पर जारी की गई है। स्कूल संचालक की भर्रेशाही का आलम यह भी है कि स्कूल भी एक ही नाम से रामपुर के दो स्थानों पर अलगअलग एक ही संबद्धता से संचालित हो कर पठन पाठन कराया जा रहा। इतना सब होते हुए भी आला अधिकारियो ने अपनी आँखें मुँद रखीं हैं और गरीब जनता को लूटने के लिए अकेला छोड़ रखा है।
Sidhi news:पिछले वर्षों में सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू किया जिससे शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आ सकें….स्कूल शिक्षा नियम के अनुसार कोई भी स्कूल अपने परिसर से अपने यूनिफॉर्म,पुस्तकें व किसी भी प्रकार का मटेरियल बिक्री नही कर सकती । अगर कोई ऐसा करता है तो वह नियमों का उलंघन है फलस्वरूप उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है और उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान है।
Sidhi news:लेकिन अब देखना है कि रामपुर नैकिन में संचालित मदर टेरेसा हाई स्कूल द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यों के सामने आने पर शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है या इस खेल में शामिल होकर अपनी जेबें गर्म करता है।। यहां शासकीय उत्कृष्ठ उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल के सामने ही एक कमरा किराए से लेकर खुले आम पुस्तक बेची जा रही है जहां छात्रों के माता-पिता मजबूरी में वह महंगी दामों में पुस्तक खरीदने के लिए विवश है। लेकिन हायर सेकेंडरी स्कूल सामने होने के बाद भी उन्हें किसी भी प्रकार का भय नहीं है। हैरानी की बात तो यहां आती है कि रामपुर नैकिन में ही उपखंड अधिकारी व अन्य अधिकारी हैं लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार इस मामले में शिकायत भी की गई है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी महोदय इतने मशगूल हैं कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी कोई बात नहीं बोल पा रहे हैं, ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
Sidhi news: जहां आज मदर टेरेसा हाई स्कूल में पुस्तक बेची जा रही थी जिस पर स्कूल की शिक्षिका ने भी कहा कि हम स्कूल में पुस्तक वेंच सकते है यह हमारा अधिकार है।स्कूल के प्राचार्य बड़े आराम से इन पुस्तकों को अभिभावकों से जबरन खरीदने के लिए विवश करते हैं जिसकी वजह से उन पर अतरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
Sidhi news: इतना ही नहीं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और यूजीसी के नियमों के अनुसार एक ही परिसर में स्कूल और कॉलेज नहीं संचालित हो सकते । लेकिन मदर टेरेसा स्कूल और स्वामी विवेकानंद कंप्यूटर कॉलेज एक ही परिसर में और एक ही बिल्डिंग में संचालित है। यह सब जानने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कानों में रुई डाल कर बैठे हुए हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने कमरे से निकलते ही नहीं है, बीआरसी भवन अब पैसों का अड्डा बन गया है। जो पैसे पहुंचाता है उसकी जांच नहीं होती है चाहे वह कितना भी खुलेआम भ्रष्टाचार क्यों ना करें।
Sidhi news:हालांकि अब देखने वाली बातें है की खबर प्रशासन के बाद इसमें क्या बदलाव होता है। क्या बीआरसी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ ही साथ जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम, तहसीलदार इस बात पर संज्ञान लेते हैं या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।