---Advertisement---

Sidhi news:गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के चुरहट थाना के पुलिस चौकी मोहनिया अंतर्गत मोहनिया गांव में मंगलवार की रात करीब 8 बजे रसोई गैस सिलेंडर से भड़की आग में कच्चा घर एवं उसमें रखी गृहस्थी की समूची सामग्री जलकर खाक हो गई। पीड़ित अजय रावत पिता लालमणि रावत उम्र 28 वर्ष ने बताया कि घटना के वक्त उसकी पत्नी गीता रावत गैस से भोजन बना रही थी। उसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटें काफी तेजी से निकलने पर पत्नी ने हल्ला गुहार मचाया।

Sidhi news:सिलेंडर फटने के डर से वह पत्नी और बच्चों के साथ घर से बाहर निकल गए तथा मदद के लिए गुहार लगाई। गांव के लोगों के पहुंचने पर पुलिस चौकी में फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा तथा आग बुझाई गई। तब तक कच्चा घर जल चुका था साथ ही उसके अंदर रखा 100 नग बांस, 8 नग बल्ली, 10 नग सीठ, 2000 खपड़ा, चावल 8 बोरी, गेंहूं 5 बोरी, दाल 1 खांड़ी पूरे घर के सदस्यों के कपड़े, बक्सा, पेटी, पेटी में रखी 5000 नकदी, बैंक के कागज आदि जलकर खाक हो गए। आग लगने से करीब एक लाख की क्षति हुई,इसकी रिपोर्ट मोहनिया चौकी में की गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment