Sidhi news:दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार एक युवक को चोट आई, उसके बाद चोटिल युवक के साथ मारपीट भी की गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है।
Sidhi news:बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत जनकपुर गांव निवासी सुधीर पिता राजेंद्र विश्वकर्मा (23) बाइक क्रमांक एमपी 53 एमएफ 0270 से जनकपुर गांव जा रहा था, कुचवाही बाजार मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक चालक चंद्रमणि गुप्ता द्वारा टक्कर मार दिया, जिससे सुधीर गिर कर चोटिल हो गया, जिसके साथ मारपीट भीकी गई, उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।