---Advertisement---

Sidhi news:सिहावल के गेरूआ से जारी है अधाधुंध अवैध रेत का उत्खनन

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सुबह जेसीबी से करा दिया जाता है गड्डा, रात को पाटकर होती है निकासी-सोन घड़ियाल अमले की संलिप्तता आई सामने

Sidhi news:जिले की सोन नदी में रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से कर रहे है जिसके कारण मगरमच्छ की प्रजातियां तहस-नहस हो रही है। हालात ये है कि मगरमच्छ अब अपनी जान बचाने लगातार गांवों की ओर कूच कर रहे है। हर तीसरे दिन विभाग द्वारा पकड़-पकड़ कर नदी में डाला जा रहा है। हालात ये है कि अब घड़ियाल अपने आप को नदी में सुरक्षित महशूस नहीं कर पा रहे है।

Sidhi news:जिले में अवैध रेत माफियाओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है अब रेत माफिया सीधी जिले में स्थित सोन घड़ियाल अभ्यारण को भी अपने लालच के लिए नहीं छोड़ रहे हैं। सोन नदी में पाए जाने वाले क्रोकोडाइल की ऐसी प्रजाति है जो दुनिया से विलुप्त की कगार पर है जिसको संरक्षण देने के लिए सरकार प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के राजस्व को करोड़ों रुपए का चूना लगाते हुए रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से कर रहे है जिसके कारण मगरमच्छ की प्रजातियां तहस-नहस हो रही है।

Sidhi news:आपको जानकर हैरानी होगी कि सीधी जिले में सोन नदी के कुछ

किलोमीटर के क्षेत्र में रेत का उत्खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंध है इसके बावजूद सोन घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र के रास्ते रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। जिससे विशेष प्रजाति के मगरमच्छ को खतरा उत्पन्न हो रहा। बता दें कि सिहावल अन्तर्गत गेरूआ सोन नदी घाट से इन दिनो रेत माफिया सोन घड़ियाल व खनिज विभाग अमले की सांठ-गांठ से अर्धरात्रि में सोन नदी में उतर जाते है और बेरोंक-टोंक सुबह तक अवैध उत्खनन करते है। वहीं सूत्रों की माने तो जहां सोन घड़ियाल अमले की संलिप्तता नही रहती है वहां तत्काल दबिस कार्रवाई विभाग द्वारा की जाती है। सोन घड़ियाल अमले के सुस्त रवैये के कारण घड़ियालों का बजूद धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच रहा है बावजूद इसके किसी भी प्रकार की कड़ाई कर पाने में विभाग सफल नही हो रहा है। वही इस मामले को लेकर जब रेंजर सोन घडियाल योगन्द्र तिवारी से बात की गई तो उनका कहना था कि गेरुआ क्षेत्र में उत्खनन नही हो रहा है, रेत का अबैध उत्खनन हो रहा है यह मैं मान नही सकता, हम लोगो की गस्ती ही थी आज सुबह टीम भी गई थी और फोटो भी आई थी, बाद में वीडियो देखने के बाद रेंजर साहब ने कहा कि मैं कल देखता हूं।

दिन में खोद दिया जाता है गड्डा

Sidhi news:सिहावल अन्तर्गत गेरूआ सोन नदी घाट में दिन में सोन घड़ियाल अमले द्वारा गड्ढे खोद दिये जाते है जैसे ही दिन ढलता है वैसे गड्ढे पाटकर वाहन नदी में डाल दिये जाते है। बताया गया कि सारी रात सोन नदी से अवैध रेत का उत्खनन किया जाता है। वहीं इस क्षेत्र में घड़ियाल ज्यादा संख्या में पाये जाते है जिसके कारण रेत के अवैध उत्खनन से घड़ियालों के जीवन में संकट उत्पन्न हो रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment