Sidhi news:सीधी में आयोजित भगवा यात्रा में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया कुंडा के शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया जब उनके करीबी प्रदीप सिंह कुंडा द्वारा समाजसेवी पंकज सिंह पटपरा के माध्यम से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं, उनका सीधी के भगवा यात्रा में शामिल होने की खबर अफवाह है।
Sidhi news:उनके द्वारा इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है ना ही उन्हें इसकी कोई जानकारी है और ना ही वह इस तरह के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सीधी आएगें।