संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:रेत लोड की हुई टाटा 407 वाहन किया जप्त
Sidhi news : पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यलाय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरी0 दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस नें अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले आरोपी पर मामला दर्ज कर रेत से लदा हुआ टाटा 407 वाहन जप्त किया है।
Sidhi news:थाना प्रभारी जमोड़ी को आज दिनांक 13.04.2025 को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम डेम्हा सोन नदी से एक टाटा 407 अवैध रुप से रेत का परिवहन कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जमोड़ी ने पुलिस टीम गठन कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया। जो पुलिस टीम रवाना होकर जैसे ही नौढिया डेम्हा पहाड के पास पहुंची तभी डेम्हा तरफ से एक बिना नम्बर की टाटा 407 रेत से भरा हुआ आता दिखा जिसे देखकर चेकिंग हेतु पुलिस टीम के द्वारा रोका गया किंतु वाहन चालक ने वाहन को नही रोका बल्कि पुलिस को देखकर चकमा देते हुए काफी तेज रफ्तार से नौढिया तरफ भाग कर वाहन टाटा 407 को नौढिया हास्टल पानी टंकी के पास खड़ा कर चालक मौके से भाग गया। वाहन के वाहन स्वामी के संबंध मे कागजात की तलाशी ली गयी जो वाहन के ड्रायवर सीट के पीछे वाहन के रजिस्ट्रेशन कापी मिला जो वाहन स्वामी विनोद सिंह पिता रंगनाथ सिंह निवासी देवघटा थाना कोतवाली सीधी का वाहन होना पाया गया वाहन स्वामी एवं वाहन चालक के द्वारा घटित किया गया अपराध धारा 303(2), 317(5), 3(5) बी.एन.एस., 4/21 खान खनिज विकास का विनियमन अधि0 1957, 130(3)/177 एम. व्ही. एक्ट का अपराध करना पाये जाने से उक्त बालू लोड किये हुए टाटा 407 क्रमांक एमपी 53 जी.ए. 1803 जप्त किया जाकर चालक एवं वाहन स्वामी विनोद सिंह पिता रंगनाथ सिंह निवासी ग्राम देवघटा थाना कोतवाली जिला सीधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।
Sidhi news:मस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी , सउनि बीरभान साकेत, आर0 सुनील बागरी, आर. अभिषेक, आर गोलू अहिरवार, आर0 ललित शंकर मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।