---Advertisement---

Umaria News: युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या,धनहरी गांव में दहशत का माहौल, दो घंटे में अस्पताल में तोड़ा दम

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या,धनहरी गांव में दहशत का माहौल, दो घंटे में अस्पताल में तोड़ा दम

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां 38 वर्षीय वाहन चालक जगदम्बा सिंह की अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक मूल रूप से ग्राम अमड़ी का निवासी था, लेकिन बीते कुछ समय से वह धनहरी में अपने मामा के घर रहकर वाहन चलाने का कार्य कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात की है। जगदम्बा सिंह हाल ही में किसी दूसरे शहर से गांव लौटा था। उसी रात अज्ञात बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे देखा और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान दो घंटे में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवाया गया। दोपहर लगभग 3 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही उन ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है जो घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी निभाने के लिए गांव में रहकर वाहन चलाने का कार्य करता था। उसकी इस नृशंस हत्या से गांव में शोक के साथ-साथ भारी आक्रोश का माहौल है। ग्राम तामन्नारा से सटे धनहरी गांव में भय व्याप्त है, और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इस वारदात ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक गांव का माहौल सामान्य नहीं हो सकता। फिलहाल पुलिस हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment