Umaria News:कोयलारी स्कूल हादसा, जर्जर भवन की छत से गिरा प्लास्टर, सात वर्षीय छात्र घायल
शिक्षा विभाग की लापरवाही से फिर उजागर हुई सरकारी स्कूलों की बदहाल हकीकत
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के कोयलारी गांव स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को एक हादसा हो गया। स्कूल की छत से अचानक प्लास्टर गिरने से एक सात वर्षीय मासूम छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुरानी बिल्डिंग बनी खतरा, नजरअंदाज करती रही व्यवस्था
बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। जिले भर में ऐसे सैकड़ों स्कूल भवन हैं जो 25 से 35 साल पुराने हैं और लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रहे हैं। दीवारों में दरारें, छतों से झड़ता प्लास्टर और कमजोर संरचना के बीच बच्चों की पढ़ाई जारी है। यह हादसा वर्षों की लापरवाही का नतीजा है।
शिक्षा विभाग बना मूकदर्शक
स्थानीय मीडिया और जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार इन जर्जर भवनों की स्थिति को लेकर आवाज उठाई गई, परंतु शिक्षा विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मेंटेनेंस और निरीक्षण के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई होती रही, जिसका नतीजा यह हादसा बन गया।
जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं जानकारी
घटना को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस. मरावी से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा मैं बोलता हूं बीआरसी को। यह बयान स्वयं यह सिद्ध करता है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को जमीनी स्थिति की जानकारी ही नहीं है, जो चिंता का विषय है।
क्या शिक्षा विभाग फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?
यह हादसा एक चेतावनी है, न कि महज एक दुर्घटना। जब तक जिले के सभी जर्जर स्कूल भवनों की गंभीरता से जांच और सुधार नहीं होता, तब तक बच्चों की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी। शिक्षा विभाग को अब जिम्मेदारी लेकर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, वरना ऐसे हादसे दोहराए जाते रहेंगे और मासूम जिंदगी दांव पर लगती रहेगी।
No Comment! Be the first one.