Sidhi news:मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय मड़वास में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। साथ ही विज्ञान संकाय एवं कला संकाय के बीच कबड्डी का मैत्री मैच भी खेला गया जिसमें विज्ञान संकाय की टीम विजयी रही।
Sidhi news:कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ विद्वान डॉ .दीपक अग्निहोत्री ने किया, आपने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रामधारी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ राजेश पटेल डॉ सौरभी गुप्ता डॉ आकांक्षा मिश्रा डॉ निशा सिंह डॉ संध्या वर्मा डॉ. पूजा गर्ग प्रो. प्रवीण कुमार डॉ सुरेंद्र गुप्ता प्रो. बाबा हरिनन्द श्री अनिल पटेल सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।