नवरात्रि पर गहनों का जलवा: खास डिजाइन वाले हार और mangalsutra की नई रेंज ने बढ़ाई महिलाओं की रौनक
नवरात्रि का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में रौनक भी चरम पर पहुंच गई है। देवी की भक्ति और गरबा-डांडिया की धूम के बीच महिलाओं का ध्यान सबसे ज्यादा खींच रहे हैं गहनों की नई-नई डिजाइन। इस बार नवरात्रि पर ज्वेलरी शोरूम्स में हार, mangalsutra और झुमकों की ऐसी रेंज आई है, जो पारंपरिक सुंदरता के साथ-साथ आधुनिकता का भी बेहतरीन संगम प्रस्तुत कर रही है।
सोने और हीरे से बने लंबे हार से लेकर नवरात्रि स्पेशल छोटे-छोटे चोकर तक महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए आकर्षक कलेक्शन उतारा गया है। खासतौर पर ‘गरबा नाइट’ और ‘दुर्गा अष्टमी’ जैसे अवसरों के लिए हल्के वजन वाले डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इनमें मोती, कुंदन और पोल्की वर्क से सजे हार महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा को और निखार रहे हैं।
mangalsutra की बात करें तो इस बार डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिल रहा है। पारंपरिक काले मोतियों की डोर के साथ आधुनिक पेंडेंट वाली स्टाइलिश मंगलसूत्र खूब पसंद किए जा रहे हैं। गोल्ड और डायमंड के छोटे-छोटे पेंडेंट महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। युवा पीढ़ी के लिए हल्के और रोजमर्रा पहनने लायक मंगलसूत्र भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो नवरात्रि के मौके पर खास डिमांड में हैं।
शोरूम संचालकों का कहना है कि नवरात्रि के दौरान हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने की परंपरा होती है, इसलिए महिलाएं उसी के अनुसार मेल खाते गहनों की खरीदारी कर रही हैं। इस बार ‘मिक्स एंड मैच ज्वेलरी’ का चलन भी बढ़ा है, जिसमें एक ही हार या मंगलसूत्र को अलग-अलग परिधानों के साथ पहना जा सकता है।
ज्वेलरी डिजाइनरों का मानना है कि नवरात्रि के मौके पर महिलाएं सिर्फ फैशन के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक और पारंपरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भी गहनों का चयन करती हैं। यही वजह है कि बाजार में ‘देवी कलेक्शन’ नाम से भी कई आकर्षक डिजाइन पेश किए गए हैं।
कुल मिलाकर, नवरात्रि पर गहनों की चमक और भी ज्यादा बढ़ गई है। हर दिन देवी के अलग रूप की तरह ही महिलाओं के श्रृंगार में भी नए-नए हार और मंगलसूत्र उनकी सुंदरता को दोगुना कर रहे हैं।