Sidhi news:सीधी कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन एवं परिवहन मुख्यालय के निर्देशन में जिला परिवहन कार्यालय सीधी द्वारा वाहनों की सतत जाँच का अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 तक चलाए गए अभियान के दौरान लगभग 20 वाहनों से कुल 1.32 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान कई विद्यालयों के स्कूल वाहन दस्तावेज अधूरे होने पर जब्त किए गए। जाँच के दौरान बसों में वीएलटीडी डिवाइस एक्टिव नहीं होने, अग्निशमन यंत्र चालू न होना तथा आवश्यक कागजात अधूरे पाए जाने पर कार्यवाही की गई।
Sidhi news : इसी प्रकार कई आटो रिक्शा भी दस्तावेज अधूरे होने के कारण जब्त किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों हेतु संचालित 2 जीपों को दस्तावेज पूर्ण कराने एवं नियमानुसार शमन शुल्क जमा करने के बाद मुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा। सभी वाहन संचालकों से अपील की गई है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर ही वाहनों का संचालन करें।