Sidhi news:मोगली पलटन ने मनाई दूसरी वर्षगाँठ
Sidhi news:ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन की बाल टोली ‘मोगली पलटन’ ने गाँधी जयंती के अवसर पर अपनी द्वितीय वर्षगाँठ मनाई। इस अवसर “गाय है तो गाँव है” के विषय पर ग्राम हनुमानगढ़ में अपनी मासिक “कछुआ चाल साइकिल रैली” आयोजित की। रैली स्व० चन्द्रप्रताप तिवारी प्रतिमा स्थल से प्रारम्भ होकर गाँव के दूसरे छोर पर समाप्त हुई।
2 अक्टूबर 2023 को अस्तित्व में आई इस पहल का ध्येय है—
• बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के संस्कार रोपना,
• उनमें रचनात्मक नेतृत्व की चेतना जागृत करना
• तथा ऐसा नवोन्मेषी शिक्षण मॉडल तैयार करना जो विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक हो।
Sidhi news:पिछले दो वर्षों की यात्रा में मोगली पलटन ने अनेक गतिविधियाँ संचालित की हैं-
* *सोन घड़ियाल संरक्षण* के लिए 2 साइकिल यात्राएँ और 12 घंटे में 100 किमी की यात्रा।
* *31 अक्टूबर 2023*: सरदार पटेल जयंती पर *पर्यावरण संरक्षण* विषयक ओपन बुक प्रतियोगिता – 15 विद्यालयों के *2000+ विद्यार्थी* शामिल।
* *‘चाँद की बात’ कार्यक्रम* – इसरो वैज्ञानिक अंशुल मिश्रा (चंद्रयान टीम) के साथ संवाद; *10 विद्यालयों के 300 विद्यार्थी* सम्मिलित।
* *मिशन ‘रामबाण’*– जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता; 12 साइकिल रैलियाँ, 2 सेमिनार, *5000 लोगों तक पहुँच*।
* *‘आज कुछ ख़ास है’ श्रृंखला* – 12 विद्यालयों के 1000+ विद्यार्थियों की रचनात्मक सहभागिता (चित्रकला, निबंध, रंगोली आदि)।
* *‘सुरक्षा बंधन’* – रक्षा बंधन पर 200 से अधिक पेड़ों को राखी बाँधकर संरक्षण का संदेश।
* *‘त्योहार का व्योहार’* – पर्वों के वैज्ञानिक व सांस्कृतिक महत्व पर आधारित मासिक आयोजन।
* *कैंसर जागरूकता साइकिल रैली*– जिला अस्पताल सीधी के सहयोग से; चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और सैकड़ों विद्यार्थी शामिल।
* *‘गाय हय तो गाँव हय’ अभियान*– नियमित साइकिल रैलियाँ; अब तक 4 रैलियाँ, 2 में 500+ बच्चों की भागीदारी।
* *‘कछुआ चाल साइकिल रैली’*– अब तक *16 रैलियाँ*, जिनमें *1500 से अधिक बच्चे* सम्मिलित होकर सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित कर चुके हैं।
* *सतत विकास कार्यशाला* – 100+ बच्चों की सहभागिता।
मोगली पलटन केवल बाल टोली नहीं, बल्कि संस्कृति, विज्ञान और सतत विकास का जीवंत सेतु है।