Sidhi crime : सीधी में बिगड़ी कानून व्यवस्था, सम्राट चौक पर दिनदहाड़े युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
थाना प्रभारी बोले, “मामले की जांच की जा रही है”
Sidhi crime : सीधी जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। आए दिन बढ़ती मारपीट, चोरी और आपराधिक घटनाओं ने जिले की शांति को हिला कर रख दिया है। ताजा मामला सीधी शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र सम्राट चौक का है, जहां दिनदहाड़े कुछ युवकों ने बीच बाजार एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक व्यक्ति को लात-घूंसों और थप्पड़ों से बेरहमी से मारते नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना को देखकर आसपास के लोग भी सहम गए। मौके पर भीड़ तो इकट्ठा हुई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई। यह दृश्य देखकर लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवक स्कूली छात्र हैं, जो किसी मामूली बात को लेकर बहस में उलझ गए और बात देखते-देखते मारपीट तक पहुंच गई। चश्मदीद रोहित गुप्ता ने बताया कि पहले दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई, उसके बाद उन्होंने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इसी बीच पूरे मामले पर थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए कहा,“मेरे सामने अभी यह मामला आया है। हम इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं कि आखिर झगड़ा किस बात पर हुआ और वीडियो में दिख रहे युवक कौन-कौन हैं। सभी की पहचान की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
