Sidhi crime:“8 घंटे तक बेल्ट और चाकू से टॉर्चर किया गया…” सूरत से लौटा सुधीर बोला – मकान मालिक ने बचाया, मां से मिलते ही बेहोश हुईं; सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दिलाया न्याय व नौकरी का भरोसा
Sidhi crime:सूरत में चाकू की नोक पर प्रताड़ित किए गए सीधी जिले के ग्राम नकझर खुर्द निवासी सुधीर पांडे की घर वापसी पर बुधवार को भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। अंधी मां मीराबाई पांडे (पति का निधन हो चुका) से मिलते ही सुधीर फफक पड़ा। मां-बेटे ने करीब दो मिनट तक एक-दूसरे को कसकर गले लगाया और फिर भावनाओं से अभिभूत मां बेहोश हो गईं। लगभग 15 मिनट बाद उन्हें होश आया। परिवार में दो भाई और दो बहन हैं, जिनमें से एक भाई विकलांग है और घर चलाने वाला अकेला सुधीर ही है।
इस बीच सुधीर ने अपने साथ हुई प्रताड़ना की दर्दनाक दास्तां बयान की। उसने बताया—
“मुझे 8 घंटे तक टॉर्चर किया गया। बेल्ट से पीटा, चाकू से कई जगह काटा गया। बार-बार मुझसे ‘सूरत नहीं आना’ कहकर माफी मंगवाई गई।”
सुधीर ने कहा कि सही समय पर मकान मालिक ने उसकी मदद की, जिसके बाद उसे ट्रेन में बैठाया गया। एक साथी का फोन लेकर उसने घरवालों से संपर्क किया। इसके बाद बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे और सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा लगातार संपर्क में रहे और सुरक्षा का आश्वासन देते रहे।
Sidhi crime : याद रहे कि 4 नवंबर की रात सुधीर का एक वीडियो WhatsApp और Facebook स्टेटस पर वायरल हुआ था, जिसमें “भोला भाई” नामक युवक चाकू की नोक पर धमकाते हुए सुधीर से माफी मंगवा रहा था। वीडियो वायरल होते ही परिवार ने उसकी जान को खतरा बताते हुए 6 नवंबर को बहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
सुधीर की वापसी पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मां-बेटे को मिलवाया, भोजन करवाया और कहा—
“बेटे का पूरा इलाज कराया जाएगा। एमएलसी हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है। एसपी स्वयं एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। दोषी किसी कीमत पर नहीं बचेंगे।”
सांसद ने परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए एक बड़ी राहत भी दी।
उन्होंने कहा—
“हम ऐसे बेटे को बाहर नहीं जाने देंगे जिसकी मां अंधी है और पिता नहीं है। घर का सहारा यही है, इसलिए इसे यहीं अपने क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।”
