कार रोकते ही चौंकी पुलिस, सीट के नीचे मिला अवैध कट्टा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के अमरपुर चौकी पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में एक युवक को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की। अमरपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को 16 नवंबर को सूचना मिली थी कि एक कार में संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर जा रहा है। सूचना को गंभीर मानकर चौकी प्रभारी शिवनाथ प्रजापति ने टीम के साथ मानपुर बरही रोड पर चेकिंग बढ़ा दी।
चेकिंग के दौरान एक सफेद कार क्रमांक एमपी 18 सी 6917 को रोका गया। वाहन की तलाशी में चालक प्रकाश तिवारी, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम भमरहा (थाना मानपुर) हाल निवास नौरोजाबाद , संदिग्ध पाया गया। तलाशी लेते समय उसकी सीट के नीचे से एक देशी कट्टा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस मिले। हथियारों के लिए कोई वैध अनुमति पत्र न मिलने पर पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया।
कार, कट्टा और कारतूस को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने मौके पर ही युवक को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 378/25 दर्ज कर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) के तहत मामला बनाया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी हथियार कहां से लाया था और उनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी शिवनाथ प्रजापति के साथ प्रधान आरक्षक गौरव तिवारी, आरक्षक पवन, आरक्षक सागर और श्याम बिहारी शामिल रहे।
