संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर जिले में जागरूकता रैली और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे तथा सिविल सर्जन डॉ. एस. बी. खरे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को जिला चिकित्सालय परिसर से रवाना किया। रैली का नेतृत्व जिला एड्स नियंत्रण समिति, सीधी के नोडल अधिकारी डॉ. अजय प्रजापति ने किया।
Sidhi news :रैली में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आईसीटीसी, एआरटी, ओएसटी, आईटीआई स्टाफ, गवर्नमेंट नर्सिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं, साथ ही आर्या कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला बनाकर एवं मुख्य मार्गों पर जागरूकता संदेशों के साथ रैली निकाली। इस दौरान रेड रिबन लगाकर एच.आई.वी./एड्स जागरूकता से संबंधित नारे लगाए गए तथा जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
Sidhi news:रैली के पश्चात आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. बबिता खरे, डॉ. एस. बी. खरे, डॉ. अजय प्रजापति, डॉ. हिमेश पाठक, डॉ. रवि पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्व एड्स दिवस 2025 की थीम – “व्यवधान में काबू पाना एवं एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना” – पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने समाज के हर वर्ग तक एड्स जागरूकता पहुँचाने, भ्रांतियों को दूर करने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने पर जोर दिया.
