Mpnews:मऊगंज में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, बच्चों की कहासुनी में देवरानी ने जेठानी पर किया जानलेवा हमला
Mpnews:मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्दिहा गांव में मंगलवार सुबह एक मामूली पारिवारिक विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया। बच्चों के बीच शुरू हुई नोकझोंक ने देखते ही देखते ऐसा तूल पकड़ लिया कि देवरानी ने अपनी ही जेठानी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में जेठानी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल महिला की पहचान दुर्गा साकेत (40 वर्ष), पति रामदयाल साकेत, निवासी हर्दिहा गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह घर के बाहर खेल रहे बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बच्चों के झगड़े को शांत कराने जब दुर्गा साकेत बाहर आईं, तभी परिवार के ही दूसरे पक्ष से कहासुनी शुरू हो गई।
आरोप है कि इसी दौरान देवरानी गुड़िया साकेत ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब दुर्गा साकेत ने इसका विरोध किया और विवाद को बढ़ने से रोकने की कोशिश की, तो गुड़िया साकेत ने पास में पड़ा लाठी-डंडा उठाकर उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से दुर्गा साकेत मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं।
परिजनों ने बिना देर किए गंभीर हालत में घायल महिला को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया। अस्पताल में मौजूद बीएमओ डॉ. आरके पाठक ने बताया कि दुर्गा साकेत के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चिकित्सकीय निगरानी में इलाज जारी है।
Mpnews:घटना की जानकारी मिलते ही लौर थाना पुलिस सक्रिय हुई। प्रधान आरक्षक आनंद मणि ने बताया कि पुलिस ने मामले की सूचना दर्ज कर ली है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
