करौंदी टोला में शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, उमरिया की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत के करौंदी टोला स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को फिर सवालों में खड़ा कर दिया है। जन शिक्षा केंद्र बिजौरी की टीम ने प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया, जहां पदस्थ शिक्षक चंद्रभान कोल नशे में धुत पाए गए। टीम ने बातचीत की कोशिश की, लेकिन वे न बोल पाने की हालत में थे।
गांव में मौजूद अभिभावकों ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। कई दिनों से वे इसी अवस्था में स्कूल पहुंच रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लगभग बंद पड़ी है। अभिभावक अभयराज सिंह का कहना है कि उन्होंने शिक्षक को कई बार समझाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब शिक्षक का नशे की हालत में स्कूल परिसर में लड़खड़ाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो ने लोगों में नाराजगी बढ़ा दी और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल तेज हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि जिले में पहले से ही शिक्षा की व्यवस्था कमजोर है और ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं।
घटना के बाद ग्रामवासी, जन शिक्षक, रोजगार सहायक, रसोईया और सरपंच मौके पर उपस्थित होकर पूरे मामले का पंचनामा तैयार किया। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे लिखित शिकायत आगे भेजेंगे ताकि कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
इस बीच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मानपुर पी वी प्रजापति ने कहा कि मामला अब तक उनके संज्ञान में आधिकारिक रूप से नहीं आया है, लेकिन चंद्रभान कोल पहले भी इसी वजह से सस्पेंड हो चुके हैं। बहाली के बाद उनकी पोस्टिंग करौंदी टोला में की गई थी। अधिकारी का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले ने यह साफ कर दिया है कि जिले में निगरानी व्यवस्था कमजोर है और शिक्षा विभाग की कार्रवाई केवल कागजों में सीमित दिखाई देती है। ग्रामीण अब कड़े कदम की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और बच्चों को पढ़ाई के लिए सुरक्षित और जिम्मेदार माहौल मिल सके।
