---Advertisement---

Crime: पालतू कुत्ता ने काटा तो मालिक पर दर्ज हो गया मामला 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Crime: पालतू कुत्ता ने काटा तो मालिक पर दर्ज हो गया मामला 

उमरिया तपस गुप्ता 7999276090

Crime : पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इन दिनों कुत्ते पालने का शौक लगातार लोगों के मन में चढ़ा हुआ है। लेकिन कुत्ते अचानक से लोगों का शिकार करने लगे हैं लोगों को वह काटने लगे हैं। इसके बाद कुछ लोगों ने मुहिम भी छेड़ी थी और कुत्ते को पालतू जानवर में शामिल न करने के लिए अपील भी की थी। हालांकि ज्यादातर कुत्ते हिंसक नहीं होते हैं लेकिन कुछ कुत्ते ऐसे होते हैं जो हिंसक हो जाते हैं और वह छोटे बच्चे और महिलाओं के साथ बड़े लोगों को भी काटने के लिए दौड़ते हैं। कुत्तों की वजह से कई बार एक्सीडेंट और दुर्घटनाएं हो जाती हैं जहां वह बड़ी समस्या का शिकार हो जाते हैं।

 

Crime: वही मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमरपुर के रहने वाले रामकिशोर बर्मन ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि भैया उर्फ़ पुष्पराज सिंह के कुत्ते ने मुझे काट लिया जिसकी वजह से मैं दुर्घटना का शिकार हो गया। साथ ही मुझे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद थाना में उन्होंने मामला दर्ज कराया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार थाने में आरोपी भैया उर्फ़ पुष्पराज सिंह के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हो गया है और थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment