---Advertisement---

Bandhavghar: बांधवगढ़ में फिर एक हाथी की मौत, हाथियों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 11

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandhavghar: बांधवगढ़ में फिर एक हाथी की मौत, हाथियों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 11

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Bandhavghar: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का सिलसिला अभी जारी है, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में 3 दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद अब नवंबर महीने में भी एक हाथी की मौत हो गई है, जिसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का आंकड़ा अब 11 पहुंच गया है।

बीटीआर में एक और शावक की मौत 

Bandhavghar: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया है कि बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में हाथियों की मौत का मामला रुकने का नाम नही ले रहा है, रविवार को एक और हाथी के बच्चे की मौत हो गई है, हाथी के जिस शावक  की मौत हुई है, उसकी उम्र 4 माह की बताई जा रही है।

Bandhavghar: बांधवगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया है कि  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अंतर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खारीबडीटोला के कक्ष कमांक आर.एफ. 179 पटपरहा हार में अभी हाल ही में जंगली हाथी का बच्चा जो झुण्ड से बिछड़ गया था, लावारिस अचेत अस्वस्थ अवस्था में पाया गया था, जिसका तत्काल चिकित्सकीय दल ने मौके पर पहुंचकर उपचार किया, और उपयुक्त उपचार के लिए हाथी के बच्चे को परिक्षेत्र ताला के रामा हाथी कैम्प भी लाया गया था, जिसका चिकित्सकीय दल वहीं मौका स्थल पर कैम्पिंग करके लगातार उपचार कर रहा था। उपचार दौरान रविवार को हाथी के उस छोटे बच्चे की मौत हो गई।

बांधवगढ़ में अबतक 11 हाथियों की मौत 

Bandhavghar: इस हाथी के नन्हे शावक के साथ ही बांधवगढ़ में अब तक टोटल 11 हाथियों की मौत हो चुकी है, बता दें कि 29 अक्टूबर 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर इन तीन दिनों में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से पूरा देश हिल गया था। और अब एक-दो दिन पहले ही जो शावक बीमार अवस्था में मिला था, उसकी भी मौत हो गई है, जिसके साथ ही हाथ बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का आंकड़ा अब 11 तक पहुंच गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment