CBI officer arrested taking bribe: मध्य प्रदेश का नर्सिंग घोटाला केस थमने का नाम नहीं ले रहा है सीबीआई ने अपने ही सीबीआई निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी मिलते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है,
नर्सिंग घोटाला केस में CBI का एक और निरीक्षक गिरफ्तार।
CBI officer arrested taking bribe: मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने अपने ही एक और निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है यह कार्यवाही कल देर शाम हुई है जिसकी जानकारी लगते ही पूरे सीबीआई ऑफिस ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
CBI ने CBI निरीक्षकों को 2 लाख की रिश्वत के साथ धर दबोचा।
जानकारी यह भी है कि सीबीआई शादी वर्दी में गई हुई थी जहां पर सीबीआई के निरीक्षकों को ₹200000 की रिश्वत लेते हुए इस बार गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि हम लोग तो ठीक है लेकिन जो पकड़ने वाली टीम है। वहीं अगर पैसा ले तो उन्हें पकड़ने के लिए सीबीआई की कुछ चुनिंदा ऑफीसरों को इस काम के लिए रखा गया था।
भोपाल CBI में अटैच सुशील मजोकर को रिश्वत के 2 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार।
CBI officer arrested taking bribe: हैरान कर देने वाला मामला यह है कि भोपाल ऑफिस में सीबीआई के ऑफिस में इस बार अटैक सुशील मझोकर को यह रिश्वत लेते हुए ₹200000 का एक बड़ा अमाउंट मिला है जहां पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
CBI ने कल दिनांक को CBI इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार।
इतना ही नहीं बल्कि हाल ही के दिन एक दिन पहले ही सीबीआई के इंस्पेक्टर राहुल राज को भी 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। यह मामला हमने कहा नाम नहीं ले रहा है लगातार रिश्वत का खेल चल रहा है। कहीं दो लाख रुपए की रिश्वत ली जा रही है तो कहीं 10 लख रुपए की रिश्वत ली जा रही है।
CBI ने 2 CBI अफसर समेत 13 लोगों को कोर्ट में पेश किया है।
नहीं यह दोनों सीबीआई के अफसर बड़े रैंक में है जहां खुद हुए पकड़ने का काम करते थे लेकिन अब उनकी ही पेशी कोर्ट में होने वाली है जहां सीबीआई के कुल मिलाकर दो अक्षर समेत तेरे लोगों को कोर्ट में पेश अब किया जाएगा।
इसे भी पढ़े :-dominant person:गांव के दबंग ने बंद की निकासी, सारा गांव परेशान
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.