Crime: पुष्पा फिल्म का दिख रहा असर सागौन की लकड़ी चुराया था आरोपी
उमरिया तपस गुप्ता
Crimeभारत देश में एक साउथ की फिल्म पुष्पा काफी फेमस थी जहां पर पुष्प फिल्म में लकड़ी को चुराते हुए अल्लू अर्जुन देखे गए थे। जहां लकड़ी की चोरी के मामले में उनका एक अलग ही अंदाज था लेकिन उसी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी कुछ घटनाएं हो रही हैं। हालांकि उस फिल्म का इस चोरी से कोई नाता नहीं है लेकिन फिर भी उसी तर्ज पर लोग चोरी कर रहे हैं और उस लकड़ी को छुपा रहे हैं। दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के वन मंडल के परिक्षेत्र चंदिया का है। जहां गुरुवार की शाम सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में साल और सागौन की लकड़ी को वन विभाग की पुलिस ने जप्त किया है।
Crime: टीम ने जांच की थी और उसके बाद जांच के उपरांत यह सही साबित होना पाया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र चंदिया के गांव बेलमाना में वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट को लेकर सर्च शुरू किया जिसके बाद फत्ते साहू के घर में सर्चिंग की गई। जहां सर्चिंग के दौरान घर और बड़ी में साल और सागवान की लकड़ी के साथ ही साथ फर्नीचर बनाने का सामान भी जप्त किया गया है जिसकी लकड़ी की कीमत लगभग ₹50000 आंकी गई है।
Crime: यह कोई पहली बार नहीं है जब लकड़ी की चोरी हुई हो, लकड़ी की चोरी घटनाएं लगातार सामने आई थी पर वन विभाग की टीम कोई कार्यवाही नहीं करती थी लेकिन इस बार कार्रवाई करते हुए उन्होंने ₹50000 कीमत की लकड़ी को जप्त कर लिया है.