---Advertisement---

Crime News: दिवाली आते ही जंगल में नाचने लगी 52 परियां , दूसरे शहर के लोग होते हैं शामिल 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Crime News: दिवाली आते ही जंगल में नाचने लगी 52 परियां , दूसरे शहर के लोग होते हैं शामिल 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime News: उमरिया जिले का चंदिया और पाली थाना के घुनघुटी क्षेत्र अब लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यहां सबसे अधिक जुआ खेला जाता है।इसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है और पुलिस ने उनके विरुद्ध कार्यवाही भी पहले की है। लेकिन कार्यवाही के बाद यह खेल लगातार चल रहा है और खासकर कुछ ऐसे मौके होते हैं जिस दिन यह और भी अधिक विकराल रूप ले लेता है।

Crime News:  यह एक ऐसा खेल है जिसकी वजह से केवल एक व्यक्ति को नुकसान नहीं होता है। बल्कि उसकी सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ती है। जुए की लत एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो आसानी से नहीं छूटती है। इसीलिए इस प्रकार के खेलों को प्रशासन ने बंद करवा रखा है लेकिन फिर भी चोरी चोरी इस खेल का आयोजन किया जाता है और लोगों को बर्बाद किया जाता है। महाभारत काल का युद्ध एक जुआ की वजह से हुआ था जिसका जीता जाता उदाहरण सब ने देख लिया जहां पर करोड़ों लोग इस युद्ध में मारे गए थे। कई लोगों का समूह विनाश हो गया था उसी प्रकार से यह खेल भी आधारित है लेकिन फिर भी लोग नहीं समझ पा रहे हैं।

Crime News: दिवाली का मौसम अब आ गया है जहां आजकल और परसों लगातार तीन दिन तक यह खेल काफी चलता रहेगा। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस विभाग को नहीं है। सबको जानकारी होने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और वह इसी प्रकार से आगे बढ़ रहा है।

Crime News: हालांकि यह उमरिया जिले के केवल दो क्षेत्र की बात नहीं है बल्कि इस क्षेत्र में तो खेल होता ही है बाकी और दूसरी जगह पर भी इस खेल का आयोजन किया जाता है। लेकिन चंदिया और घुनघुटी ऐसे मार्केट है जहां दूसरे शहर के लोग भी आते हैं और यहां पर अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन उन्हें खाली जेब करके जाना पड़ता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment