Crime News: पाली वन परिक्षेत्र के बरम टोला बीट में संदिग्ध हालात में मिला शव, हत्या की आशंका
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime News: उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र के बरम टोला बीट के घने जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव के अलग-अलग हिस्सों में बंटे होने पाए जाने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।
Crime News: पाली वन परिक्षेत्र के रेंजर सचिन कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बरम टोला बीट में एक शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि शव क्षत-विक्षत हालत में है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
Crime News: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं । प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार किया है।
Crime News: स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने जंगल के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचना दें।
Crime News: फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम मिलकर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Crime News: वही प्रभारी थाना प्रभारी विजय सेन ने बताया कि बरम टोला के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव बहुत पुराना है बाघ की घसीटने के निशान हैं बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।