Bandhavghar tiger reserve : टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू होते ही डॉली चाय वाला पहुँचे बांधवगढ़
उमरिया तपस गुप्ता 7999276090
Bandhavghar tiger reserve : विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 माह के लंबे इन्तेजार के बाद ताला,मगधी और खितौली कोर आज सुबह से टाईगर सफारी शुरू हो गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के तीनों कोर जोन जुलाई से सितंबर कुल तीन माह के लिए बंद हो जाते हैं। और बारिश के बाद एक अक्टूबर को गेट में सफारी शुरू होती है।
Bandhavghar tiger reserve : बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद हाल ही में सुर्खियों में आए डॉली चाय वाला भी आज बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व पहुँचे और ताला कोर ज़ोन में बाघ का दीदार करने के लिए गए हुए थे।
Bandhavghar tiger reserve : बारिश के 3 महीनों में पार्क के कोर ज़ोन एरिया में पार्क पार्क प्रबंधन के द्वारा सड़को की मरम्मत के कार्य के साथ साथ सतत पेट्रोलिंग की जाती है।बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के तीनों कोर ज़ोन में बाघों की अधिक संख्या होने के कारण पर्यटकों की पहली पसंद होते है।
हालांकि डोली चाय वाला यहां मजे के लिए आए जरूर लेकिन यहां लोगों ने उन्हें सुबह ही जगा दिया जहां उन्होंने कहा कि हम सुबह ही उठ गए. हालांकि इतनी सुबह हम पहले उठते नहीं हैं लेकिन फिर भी आप लोगों ने हमें पहले ही उठा दिया। जहां इस बार हम बाघ को देखने आए हैं इससे पहले हम दो बार बाघ को देखने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में गए लेकिन हमें बाघ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद एक दोस्त ने मुझे बांधवगढ़ है टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आने की सलाह दी जिसके बाद मैं यहां 3 दिन के लिए आया हूं और बाघ का दर्शन करके ही जाऊंगा।