---Advertisement---

Crime News : गुड़िया ने पकड़ा अब पुड़िया का खेल, मुन्नी के बाद संभाल रही कारोबार

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Crime News : गुड़िया ने पकड़ा अब पुड़िया का खेल, मुन्नी के बाद संभाल रही कारोबार

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime News : उमरिया जिला और नशे के कारोबार का एक गहरा नाता बन गया है। वहीं औद्योगिक और आध्यात्मिक नगरी में थाना के पास में ही नशे का कारोबार चलता है। हालांकि पुलिस और प्रशासन की विभाग ने कार्यवाही करते हुए सबसे बड़े व्यापारी मुन्नी को जिला बदलकर आरोपी घोषित कर दिया है और उसे जिला से निकाल दिया है। लेकिन उसके बाद उसकी बहन ने उसके कारोबार को अच्छी तरह से संभाल लिया है।

Crime News : अब मुन्नी के बाद गुड़िया ने अपने इस पुड़िया का खेल शुरू कर दिया है. लोगों को वही गांजा वही रेट में अभी भी मिल रहा है जो पहले मुन्नी दिया करती थी। यानी सिर्फ नाम बदला है काम नहीं इसीलिए इस प्रकार के कार्य लगातार हो रहे हैं। इस बात की भनक पुलिस विभाग के अधिकारी तथा प्रशासन के टीम को भी है लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब पहले की तरह ही यह खेल लगातार चल रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस बात से अनजान है।

Crime News : वही इस संबंध में जब हमारे संवाददाता तपस गुप्ता ने पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी से बात कि तो उन्होंने बताया कि पुलिस नजर रखी हुई है जैसे होगा कुछ तो उस पर भी कारवाई करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment