Road accident:बनियाडोल के पास हुआ भीषण सडक हादसा, लग्जरी बस और बोलेरो की हुई आमने सामने टक्कर,13 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
सीधी जिले में आज लगातार सड़क हादसे हुए हैं जहां आज शाम करीब 4 बजे लग्जरी बस और बोलेरो की आपस में टक्कर हो गई जिसकी वजह से 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी और कुछ लोगों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार (Road accident) लग्जरी बस सीधी से ग्वालियर जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ बोलेरो वाहन मैहर से माता का दर्शन करते हुए बम्हनी आ रहा था। तभी शाम तकरीबन 4 बजे बनियाडोल के पास दोनों की टक्कर हो गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
वही जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी बम्हनी नीरज साकेत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घायलों को अस्पताल में एंबुलेंस और प्राइवेट वाहन के माध्यम से भेज दिया गया है।Road accident
इसे भी पढ़े :-Viral video:विधायक का कार्यालय परिसर बना अय्याशी का अड्डा
हमारे यूट्यूब चैनल से खबर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.